किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने पीर सिराजुल हसन मुजद्दीदी खानका शरीफ पीर गेट के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मंत्री श्री पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा कि पीर साहब इंसानियत के फ़रिश्तें थे। उन्होंने ताउम्र कौम की खिदमत की। उनके निधन से भोपाल और आसपास के लोगों ने अपना सरपरस्त खो दिया है। श्री पटेल ने प्रार्थना की कि ईश्वर उन्हें जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए।
जनाब मुजद्दीदी के निधन पर श्री पटेल ने किया शोक व्यक्त
Wednesday, September 02, 2020
0
Tags