मंत्री डॉ. यादव और राज्यमंत्री श्री पटेल ने किया रवाना
ग्रामीणों के बीच शुद्ध और स्वच्छ पेयजल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को जिले में प्रचार रथ को रवाना किया गया। ग्राम परवलिया सड़क में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पंचायत ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर बैरसिया विधायक श्री विष्णु खत्री, सरपंच श्री कन्हैया लाल पाटीदार उपस्थित थे। इस रथ के द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्वच्छता का परीक्षण किया जाएगा एवं लोगों को पेयजल स्वच्छता संबंधित जानकारी दी जाएगी। यह परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा 25 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, भोपाल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। |