तैयारियों के संबंध में राज्य सड़क सुरक्षा सेल बैठक सम्पन्न
आईआईटी मद्रास द्वारा इन्ट्रीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डाटाबेस साफ्टवेअर डेव्हलपमेंट विषय के संबंध में गुरूवार 10 सितम्बर को वीडियो कांफ्रेंस आयोजित की गई है। इसमें पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य-108 एम्बुलेन्स, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई के वरीष्ट अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी शामिल होंगे।
इस संबंध में आज पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सेल के सभी नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री भगवत सिंह विरदे ने कांफ्रेंस की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि साफ्टवेअर के जरिये सड़क दुर्घटनाओं का रियल टाइम डाटा अपडेट होगा।