सोमवार से बीटीआई रोड़ स्थित कपास मंडी प्रारंभ हो चुकी है। सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 4000 रहा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को 355 वाहन और 70 बैलगाड़ी कपास आया। कपास का अधिकतम भाव 4000 रहा। वहीं न्यूनतम भाव 2500 तथा औसत भाव 3650 रहा। मंडी सचिव किरार ने कहा कि मंडी सचिव रामवीर किरार ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए किसान एक वाहन के साथ एक ही व्यक्ति को नीलामी के लिए मंडी प्रांगण में लाएं। साथ ही किसान मास्क जरूर पहने एवं फिजिकल दूरी का पालन करें।
इंदौर संभाग के खरगोन जिले की कपास मंडी हुई प्रारंभ
Tuesday, September 15, 2020
0
Tags