Type Here to Get Search Results !

इंदौर संभाग के झाबुआ जिले में कलेक्टर द्वारा कृमिनाशक एल्बेन्डाजोल बाटने के सख्त निर्देश

इंदौर संभाग झाबुआ कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने गत दिवस यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें जिले में आगामी 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जिले में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक आयु वर्ग के व्यक्तियों को एल्बेन्डाजोल कृमिनाशक गोली खिलाई जायेगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का क्रियान्वयन समुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनीति के माध्यम से किया जायेगा। स्वस्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 1 से 19 वर्ष के बच्चों तथा व्यक्तियों को गोली खिलाई जायेगी।
    कलेक्टर श्री सिंह ने अवगत कराया कि कृमि से शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। बच्चे के पेट में कृमि होने से बच्चों के शारीरिक विकास में वृद्धि अवरूद्ध हो जाती है। कृमि कई कारणों से बच्चे के पेट में पहुंच जाती है। नंगे पैर खेलने, खेतों में जाने से, बिना हाथ धोए खाना खाने से, खुले में शौच जाने से, साफ-सफाई नहीं रखने से, कृमि होने से खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, थकान, बेचैनी, पेट में दर्द उल्टी आना दस्त लगना मल में खून आना आदि हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं और बच्चे के चेहरे पर धब्बे भी दिखाई दे सकते है। श्री सिंह ने कहा की इस दौरान एक वर्ष से 19 वर्ष तक का एक भी बच्चा एल्बेन्डाजोल कृमिनाशक गोली खिलाने से वचिंत न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।
    इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री जे.एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. बघेल  डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभय सिंह खराड़ी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.