विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व-----
इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिये व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने निर्वाचन संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सौंपे गये सभी कार्य निर्धारित समय में पूर्ण गंभीरता के साथ करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार मतदान एवं मतगणना दलों के गठन, अन्य अधिकारियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण, रेन्डमाइजेशन एवं अन्य संबंधित कार्य, अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति के प्रकरणों का निराकरण आदि कार्य संयुक्त संचालक सांख्यिकी श्री जे.पी. परिहार तथा सूचना अधिकारी एन.आई.सी सुश्री सुनीता जैन को सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती कीर्ति खुरासिया समन्वयकर्ता अधिकारी रहेंगी। ई.व्ही.एम प्रबंधन का कार्य डिप्टी कलेक्टर श्री मुनीष सिकरवार को सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्री पवन जैन समन्वयकर्ता अधिकारी रहेंगे। वाहनों के अधिग्रहण आवंटन आदि का कार्य संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील झा देखेंगे, इस कार्य में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी सहयोग करेंगे। इसी तरह मतदान दलों को प्रशिक्षण देने तथा अन्य अधिकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दायित्व डिप्टी कलेक्टर एवं भू-अर्जन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण श्री नरेंद्रनाथ पांडे को दिया गया है। अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर समन्वयकर्ता अधिकारी रहेंगे।
इसी प्रकार मतदान दलों को सामग्री वितरण तथा दल रवानगी एवं दल वापसी के समय निर्वाचन से संबंधित समस्त सामग्री की व्यवस्था वितरण एवं जमा करने का कार्य संयुक्त कलेक्टर एवं अपर आयुक्त नगर निगम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव को दिया गया है। अपर कलेक्टर श्री पवन जैन समन्वयकर्ता अधिकारी होंगे। संपत्ति विरूपण संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा को जवाबदारी दी गई है। इस कार्य में नगर निगम तथा ग्रामीण विकास विभाग का अमला उनका सहयोग करेगा। व्यय लेखा प्रबंधन एवं वीडियोग्राफी का कार्य संयुक्त कलेक्टर श्री रवि कुमार सिंह एवं सहायक आयुक्त वाणिज्यकर श्रीमती सोनाली जैन और सहायक आयुक्त वाणिज्यकर श्री आलोक जैन को दिया गया है। अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा समन्वयकर्ता अधिकारी रहेंगे। प्रेक्षक संबंधी व्यवस्थाओं के लिए सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी को जवाबदारी दी गई है। कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार तथा अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा को सौंपा गया है। बैलेट पेपर संबंधी कार्य सहायक कोषालय अधिकारी श्री गणेश मुकाती देखेंगे। ईटीपीबीएस पोस्टल बैलेट से मतदान की संपूर्ण व्यवस्था का कार्य डिप्टी कलेक्टर श्री अंशुल खरे को दिया गया है। श्री अभय बेडेकर समन्वयकर्ता अधिकारी रहेंगे।
इसी प्रकार मीडिया मॉनिटरिंग एवं कम्युनिकेशन से संबंधित कार्य के लिए संयुक्त संचालक जनसंपर्क डॉ. आर.आर. पटेल को जवाबदारी दी गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र समन्वयकर्ता अधिकारी रहेंगे। कंप्युटराइजेशन का कार्य एन.आई.सी. की सूचना अधिकारी सुश्री सुनीता जैन देखेंगी। स्वीप प्लान का क्रियान्वयन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र देखेंगे। इस कार्य में नगर निगम तथा ग्रामीण विकास विभाग का अमला सहयोग करेगा। हेल्पलाइन एवं शिकायत संबंधी कार्य संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश राठौर देखेंगे। अपर कलेक्टर श्री पवन जैन समन्वयकर्ता अधिकारी रहेंगे। कम्युनिकेशन प्लान की जवाबदारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री सी.एल. पासी को दी गई है। इस कार्य में श्रीमती कीर्ति खुरासिया को समन्वयकर्ता अधिकारी बनाया गया है। मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य नगर निगम के अपर आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह को सौंपा गया है। मतदान केंद्रों पर फर्नीचर व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल को जवाबदारी दी गई है। स्ट्रांग रूम इंचार्ज लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आर.के. जोशी रहेंगे। मतगणना स्थल पर मतगणना संबंधी संपूर्ण व्यवस्था संयुक्त कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा देखेंगे। अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रवेश-पत्र बनाने का कार्य परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री प्रवीण उपाध्याय को दिया गया है। खाद्य व्यवस्था संबंधी कार्य जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आर.सी मीणा देखेंगे।