Type Here to Get Search Results !

इंदौर जिले में नीट की परीक्षा में शामिल पौने चार हजार से अधिक परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई गई निशुल्क परिवहन सुविधा

राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में इंदौर जिले में गत रविवार 13 सितम्बर को आयोजित नीट की परीक्षा में शामिल हुये पौने चार हजार से अधिक परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिये निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई। परीक्षा में शामिल होने के लिये इनमें से दो परीक्षार्थियों को जबलपुर तथा छह परीक्षार्थियों को भोपाल जाने के लिये व्यवस्था की गई।
            जिले में इस व्यवस्था के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी श्री नरेन्द्र जैन ने बताया कि इंदौर में नीट की यह परीक्षा 64 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने के लिये इच्छुक विद्यार्थियों को राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिये वाहन व्यवस्था की गई थी। जिले में महू, सांवेर, देपालपुर आदि ग्रामीण क्षेत्र के 80 ऐसे बच्चे थे, जिन्हें उनके क्षेत्र से लाकर इंदौर में परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया गया। इसके लिये 16 बसों की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा तीन हजार 800 ऐसे बच्चे थे, जो अन्य जिलों से इंदौर आये थे, उन्हें भी परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिये स्थानीय परिवहन उपलब्ध कराया गया। इनके लिये बड़ी संख्या में मैजिक, सिटी वैन, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा आदि की सेवाएं ली गई। बताया गया कि इंदौर के लालबाग में जिला प्रशासन द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। यहां पर राज्य शासन द्वारा की गई निशुल्क व्यवस्था के तहत विभिन्न जिलों से तीन हजार 800 बच्चें नीट की परीक्षा देने के लिये इंदौर आये थे। इन बच्चों तथा परिजनों की मदद के लिये शिक्षा विभाग द्वारा हेल्प सेंटर भी बनाया गया था। हेल्प सेंटर शनिवार की शाम से शुरु होकर रविवार की देर रात्रि तक कार्यरत रहा। इस स्थल से बच्चों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक निशुल्क वाहन व्यवस्था के तहत पहुंचाया गया।
            श्री जैन ने बताया कि गत एक सितम्बर से छह सितम्बर के बीच आयोजित हुई जेईई मेन्स की परीक्षा मे भी 150 से अधिक बच्चों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुचाने के निशुल्क वाहन सुविधा का लाभ दिया गया था।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.