गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले की नगर पंचायत बड़ौनी में 3 करोड़ 31 लाख की रूपये की लागत से बनने वाले पुलिस आवासीय परिसर का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आवास पूर्ण होने पर जवानों को किराए पर निजी भवन लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में सभी जवानों की आवासीय समस्या को हल करने के लिए इस प्रकार के भवन निर्मित किए जाएंगे। शीघ्र ही पूरे प्रदेश में पुलिस आवासीय भवनों के निर्माण कराया जाएगा।इस मौके पर दतिया पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, उपपुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. प्रजापति सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने 3 करोड़ 31 लाख की लागत के पुलिस आवासीय परिसर का किया भूमिपूजन
Monday, September 28, 2020
0
Tags