गैरतगंज हाट बाजार में आए 157 ग्रामीणों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार-----
ग्रामीण क्षेत्रों के कई लोग जो उपचार के लिए अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते, उन तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुलभ करने के लिए अब चलित अस्पताल उनके नजदीकी हाट बाजार तक पहुंचेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रारंभ किए गए इस नवाचार का गैरतगंज हाट बाजार में शुभारंभ किया गया। चिकित्सकों द्वारा हाट बाजार में आए 157 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार परामर्श और दवाएं दी गईं। अब लोग हाट बाजारों में अपने दूसरे जरूरी काम निपटाने के साथ ही उपचार भी करा पाएंगे। गैरतगंज हाट बाजार पहुंचे इस चलित अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ पर्याप्त मात्रा में जरूरी दवाएं भी उपलब्ध थी। चिकित्सकों द्वारा हाट बाजार में आए 157 ग्रामीणों का मौके पर ही स्वास्थ्य परीक्षण कर सामान्य बीमारियों का उपचार करते हुए दवाएं दी गई। इनमें 22 मरीज ब्लड प्रेशर के 22 मरीज, शुगर के 28 मरीज तथा अन्य बीमारियों के 73 मरीज शामिल हैं। हाट बाजार में आए ग्रामीण श्री मदनलाल ने चलित अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद बताया कि उन्हें ब्लड प्रेशर की बीमारी है। वह हाट बाजार में सामान लेने आए है, जब उन्हें पता चला कि यहां डॉक्टर लोगों की जांच कर रहे तो उन्होंने भी अपनी जांच करवा ली। डॉक्टर द्वारा उनकी बीपी सहित अन्य जांच की गई। जांच में बीपी सामान्य से ज्यादा होने पर डॉक्टर ने ब्लड प्रेशर की दवा दी है। मदनलाल ने बताया कि इस नवाचार से उन जैसे कई ग्रामीण लाभान्वित होंगे। सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि कई बार ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उपचार के लिए अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे, इसके लिए स्वास्थ मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के मार्गदर्शन में एक नई पहल की गई है। ज्यादातर ग्रामीणो की अपने गांव के नजदीक लगने वाले हाट बाजार तक सहज पहुंच जरूर होती है, इसलिए उन्हें हाट बाजार में ही स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिले भर में ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्र कई हाट बाजारों का चयन किया गया है, जहां साप्ताहिक बाजार के दिन स्वस्थ विभाग की टीम जरूरी संसाधन व दवाओं के साथ तैनात रहेगी। छोटी बीमारियों का मौके पर ही उपचार किया जाएगा। आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य टीम मरीज को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर भी उपचार करेगी। |