जिले भर में एक सितम्बर से पोषण माह मनाया जा रहा है। इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से बच्चों तथा महिलाओं में पोषण का स्तर बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक गरीब कल्याण पखवाड़े का भी आयोजन किया जा रहा है। इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में 17 सितम्बर को पोषण आधारित विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 17 सितम्बर को पोषण से जुड़े विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिला तथा विकासखण्ड स्तर के साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय के सभी वार्डों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता की उपस्थिति में समेकित स्वास्थ्य तथा पोषण कार्य योजना का वाचन एवं अनुमोदन किया जायेगा। आम जनता से पोषण संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर भी कराया जायेगा। ग्राम सभाओं तथा नगरीय निकाय की बैठकों में आंगनवाड़ी केन्द्रवार अति कुपोषित बच्चों की सूची साझा की जायेगी। इन बच्चों को ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से मीठा सुगंधित दूध का वितरण कराया जायेगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से पोषण वाटिका के विकास तथा अन्य विभागों के सहयोग से कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न कार्यक्रम तैयार कर उन्हें क्रियान्वित किया जायेगा।
ग्राम पंचायतों में आज से होगा पोषण के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन
Wednesday, September 16, 2020
0
Tags