Type Here to Get Search Results !

ग्राम पंचायत स्तर पर खुलेंगे जनसुविधा केन्द्र

जिससे लोगो को मिलेगी ऑनलाइन सेवाऐं


पंचायत राज मंत्रालय भोपाल और सीएससी ई गवर्नेंस भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रथम चरण में मध्यप्रदेश की चयनित लगभग 5 हजार ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्रों की स्थापना की जा रही है। इससे  जहां सम्बन्धित पंचायतों के निवासियों, हितग्राहियों को केंद्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक सेवाओं के साथ ही साथ ऑनलाइन एवं लोक सेवा केंद्र की कुछ आवश्यक सेवाएं भी सम्बन्धित ग्राम पंचायतों से उपलब्ध कराई जाएगी। वही इसके कारण पंचायतों का ऑनलाइन डिजिटल भी होगा।
         इसी तारतम्य में बड़वानी जिला मुख्यालय की जनपद पंचायत बड़वानी में भी यह परियोजना शुरू की जा रही है। इस परियोजना के ब्लॉक इंचार्ज रितेश कुमरावत द्वारा बताया गया कि शासन के इस पायलट प्रोजेक्ट में चयनित ग्राम पंचायतों में सेवाएं देने वाले वीएलई, पंचायत सखी का चयन शासन के माध्यम से पूर्व में ही कर लिया गया है।  इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर प्रदेश की अन्य सभी ग्राम पंचायतों में भी इस परियोजना को अगले वित्तीय वर्ष तक शुरू कर दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.