कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड तथा ऋण राशि वितरण कार्यक्रम आज------
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 22 सितबर को सुबह साढ़े 11 बजे समन्वय भवन भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड तथा ऋण राशि वितरण करेंगे । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन को वेबकास्ट के माध्मय से सुना और देखा जाएगा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की समस्त शाखाओं और उनसे संबंधित समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र हितग्राहियों, दुग्ध उत्पादक कृषकों, तथा मत्यस्य पालक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण एवं सहकारी बैंकों द्वारा कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण अथवा लाभ वितरण होगा।