--- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 05 सितम्बर को दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आंकाशी जिले के पेरामीटर पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोड़ल अधिकारी श्री आशिष सांगवान, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उदयानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, एल.डी.एम., शिक्षा विभाग, एन.आई.सी., प्रधानमंत्री सड़क, आई.टी.आई., ऊर्जा विभाग, आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में गर्भवती महिला की जांच के संबंध में ग्राम की आशा, ए.एन.एम. द्वारा लक्षित गर्भवती महिलाओं चिन्हांकन कर, गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन की जांच अनिवार्य कराई जाने एवं जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव केन्द्र क्रियाशील किये जा कर शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने, पांच वर्ष से कम उम्र के डायरिया पीड़ित बच्चों का तुरन्त चिन्हाकंन किया जाए एवं ओ.आर.एस. के पैकेट तथा जिंक की गौली का वितरण सुनिश्चित करने, जिले की चार एफ.आर.यू. यूनिट अतिशीघ्र क्रियाशील किए जाए एवं नवीन एफ.आर.यू. बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए।
समीक्षा के दौरान सर्वे डाटा पोर्टल पर अपडेट नही किए जाने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी एवं डी.पी.सी. को सर्व शिक्षा अभियान को अतिशीघ्र लेगवेज त्रैमासिक डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए।
कृषि एवं जल संसाधन विभाग को वार्षिक एवं अर्ध्दवार्षिक डाटा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश देते हुए इलेक्ट्रानिक बाजार में कृषि मंड़ी पचोर को जोड़ने हेतु निर्देशित किया।
पशु टीकाकरण की प्रगति कम होने पर उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग को अतिशीघ्र टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिए है।