मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण को रोकने हेतु ग्राम स्तर पर पदस्थ विभागीय एवं अन्य विभागों के अमले को निर्देश दिए है कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों का चिन्हांकन कर जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराई जाए ताकि बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों का उपचार शीघ्र शुरू हो सकें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहिरवार ने जिले की समस्त आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा एएनएम के द्वारा जानकारी शीघ्र संकलित करें जो लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त है कोरोना वायरस कोविड 19 से मृत्यु होने वाले व्यक्तियों की समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश जिले में ऐसे व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जो पूर्व से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने ततसंबंध में समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जन चिकित्सालय तथा अर्वन नोडल अधिकारी, शहरी क्षेत्र विदिशा, बासौदा एवं सिरोंज के प्रभारी चिकित्सकों को पत्र प्रेषित कर गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों की जानकारियां अविलम्ब संकलित करें।
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों की जानकारी दें - विदिशा
Friday, September 04, 2020
0
Tags