मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचान के लिए 22 सितंबर से ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चैकिंग (एफएलसी) के कार्य कराने के निर्देश दिए है। यह कार्य ईसीआईएल के इंजीनियर्स द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन में 22 सितंबर 2020 से कार्य समाप्ति दिनांक तक प्रतिनिद किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा जारी आदेश के तहत फर्स्ट लेवल चैकिंग (एफएलसी) की सम्पूर्ण अवधि के दौरान कार्यवाही के पर्यवेक्षण के लिए श्री प्रमोद गुर्जर डिप्टी कलेक्टर को नियुक्त किया गया है। साथ ही कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए उपस्थिति के समय मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य है।
एफएलसी कार्य के लिए श्री प्रमोद गुर्जर डिप्टी कलेक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त
Sunday, September 20, 2020
0
Tags