भोपाल में 55 केन्द्रों और उपकेंद्रो पर होगी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा एनडीए और एनए (I) (II) परीक्षा-2020 भोपाल में 55 केंद्रो एवं उपकेंद्रो पर 6 सितंबर को आयोजित की जायेगी।
उपायुक्त राजस्व भोपाल, श्रीमती संजू कुमारी ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र में आवंटित केंद्र पर परीक्षा आरम्भ होने के एक घंटा पूर्व पहुँचने के निर्देश प्रसारित किये गए हैं। परीक्षा केंद्रो पर परीक्षार्थियों का प्रवेश, परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व बंद हो जाएँगे। परीक्षार्थियों को ई- प्रवेश पत्र के साथ स्वय का एक फ़ोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, पेजर आदि परीक्षार्थी नहीं ले जा सकेंगे। कोविड के दृष्टिगत परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएँगे और 50 मिली की पारदर्शी बोतल वाले सेनेटाइजर ले जा सकेंगे।
परीक्षा से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए परीक्षार्थी संभागायुक्त कार्यालय में बनाये गए परीक्षा "कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0755-2540772 और 0755-2790906" पर संपर्क कर सकते हैं।