Type Here to Get Search Results !

एक अक्टूबर तक विदिशा मेडिकल कालेज में विधिवत काम शुरू करें–संभागायुक्त श्री कियावत

विदिशा मेडिकल कालेज की समीक्षा----



     संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने विदिशा मेडिकल कालेज के शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर और अन्य मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर एक अक्टूबर तक हर हाल में विधिवत रूप से मेडिकल कालेज में काम प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कालेज के लिए स्वीकृत पदों पर चयन कर लें। विदिशा जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाएं। उन्होंने मेडिकल कालेज के डीन, अधीक्षक और सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय को और अधिक सर्वसुविधायुक्त बनाएं। बैठक में विदिशा मेडिकल कालेज डीन डॉ. सुनील नंदेश्वर, अधीक्षक, सिविल सर्जन सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर्स उपस्थित थे।
    संभागायुक्त श्री कियावत ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में बनाए जा रहे ऑक्सीजन चेंबर का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं कराने पर एजेंसी को ब्लेक लिस्ट किया जाएगा और अन्य कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना और अन्य बीमारियों का उत्कृष्ठ इलाज हो। ओपीडी, आईपीडी सहित गायनिक ओ.टी. का शीघ्र निर्माण और मेडिकल उपकरण स्थापित किए जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी एक अक्टूबर से समस्त सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध हों यह सुनिश्चित करें।
    बैठक में संभागायुक्त ने प्राय: विदिशा, रायसेन और अशोकनगर जिले से गर्भवती महिलाओं को इलाज नहीं मिलने के कारण भोपाल सुल्तानिया अस्पताल रेफर करने पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि सुल्तानिया अस्पताल में विदिशा जिले की गर्भवती महिलाओं की सूची निकलवाई जाकर रेफर करने वाले डाक्टर्स पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
    बैठक में सिविल सर्जन विदिशा श्री संजय खरे द्वारा संभागायुक्त श्री कियावत को जानकारी दी गई कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के भर्ती के लिए 20 आईसीयू बेड का निर्माण कराया गया है। पीडियाट्रिक्स, गायनिक वार्ड भी तैयार कराए गए हैं जिनमें आठ माड्यूलर और आठ नॉन मॉड्यूलर ओ.टी. आगामी 15 दिवस में तैयार करा लिए जायेंगे। वर्तमान में विदिशा जिला चिकित्सालय में 180 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इस कोविड केयर सेंटर में 240 बेड तक विस्तार किया जा सकता है। अब तक 156 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं और 54 मरीज इलाजरत है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.