उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भोपाल द्वारा जिले के उद्यमियों हेतु डिजिटल मार्केटिंग (ऑनलाइन व्यापार) पर आधारित वेबिनार (प्रशिक्षण) का आयोजन 15 सितम्बर से 19 सितम्बर 2020 तक समय दोपहर 04:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक किया जाएगा। वेबिनार में भाग लेने हेतु पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 14 सितम्बर 2020 निर्धारित की गई है।
सेडमैप के जिला समन्वयक श्री अनिल शर्मा ने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा डिजिटल मार्केटिंग कैसे प्रारंभ करें, वेबसाइड कैसे बनाये, मोबाइल मार्केटिंग, ई-मेल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स पोर्टल के प्रकार, ई-कॉमर्स वेबसाइड कैसे बनायें, कम समय एवं कम लागत में अपने उत्पाद को लक्षित ग्राहकों तक पहुंचाने के तरीकें, अपने उत्पाद की सेवायें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करना आदि के संबंध में विस्तिृत रूप से जानकारी प्रदाय की जाएगी। ऑनलाइन मार्केट से उद्यमियों को शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जा रहे है। उसी क्रम मे सेडमैप द्वारा डिजिटल मार्केटिंग पर आधारित वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिससे उद्यमियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। साथ ही उपभोगताओं को उच्च गुणवत्ता की बस्तुऐं निम्न दर पर प्राप्त हो सके। उक्त वेबिनार में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमी एवं युवा मोबाइल नम्बर 9993274801 पर अथवा सेडमैप के जिला कार्यालय में अपना पंजीयन करवा सकते है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी सेडमैप के जिला समन्वयक द्वारा दी जाएगी।
डिजिटल मार्केटिंग पर आधारित वेबिनार 15 से 19 सितम्बर तक
Saturday, September 12, 2020
0
Tags