भारतीय जनता पार्टी कोलार रोड भोपाल मे हमारे देश के *यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी* के 70 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी नगर मंडल कोलार द्वारा दिव्यांगों को सामग्री वितरण किया ,
कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. श्याम प्रसाद मुख़र्जी नगर (कोलार) मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाटीदार जी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री बी एस वाजपेई जी , पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री ताराचंद मारण जी,
गुड्डू भदोरिया जी , सतीश वर्मा जी ,राज शर्मा जी, शोभा सिकरवार जी,ममता पवार जी,हीरा साहू जी, कैलाश मीणा जी , , अशोक मीणा जी ,सौरभ चौधरी जी, अतुल सक्सेना जी , संजय सिंह जी,अनूप सिंह ,सुनील अहिरवार जी, पप्पू पाल जी प्रियांशु ठाकरे , विश्वनाथ मीणा जी ,सुरेंद्र शुक्ला जी,नवीन वर्मा जी,आनंद मालवीय जी भैया लाल मालवीय जी, मोनू मालवीय,दीपक पटेल,गौरव
मरण,विक्रम मीना ,अंकित मीना,कपिल सोमकुंवर जी,कृपाल सिंह सेंगेर जी,अमर सिंह सेंगर जी,रणवीर अहिरवार, एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए ----