मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जारी किये निर्देश
मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा 161-ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र को रिक्त घोषित कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा ब्यावरा विधानसभा के रिक्त होने की सूचना भारत निर्वाचन आयोग को दे दी गई है। प्रदेश के 27 विधानसभा क्षेत्रों के होने वाले उप निर्वाचन में ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र को भी सम्मिलित किया जाएगा।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा में चुनाव करवाए जाने के लिए 3 जिलों बैतूल, रायसेन एवं विदिशा से ईवीएम मशीनें भेजी जा रही हैं। बैतूल से 500 कंट्रोल यूनिट, रायसेन से 268 कंट्रोल यूनिट एवं विदिशा से 900 बैलेट यूनिट भेजी जाएंगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजगढ़, बैतूल रायसेन एवं विदिशा को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ईवीएम मशीनें हस्तांतरित करने एवं उन्हें प्राप्त करने के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा उक्त जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग के निर्देशों तथा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इन मशीनों की बेंगलुरु के इंजीनियरों द्वारा जिला मुख्यालय राजगढ़ में एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) की जाएगी तथा इसके पश्चात उप निर्वाचन में मशीनें उपयोग की जायेंगी। एफएलसी के लिए आने वाले इंजीनियरों का सर्वप्रथम कोरोना टेस्ट होगा। एफएलसी का कार्य राजनीतिक दलों की उपस्थिति में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ब्यावरा विधानसभा में 285 मतदान केंद्र हैं। इसके अलावा आवश्यकतानुसार सहायक मतदान केन्द्र भी बनाए जायेंगे।