राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित समन्वय भवन से अन्न उत्सव का शुभारंभ कर 37 लाख नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची एवं राशन किट वितरित किया। इसी श्रंखला में चयनित हितग्राहियों और प्रोफाइल लक्ष्य के आधार पर भोपाल संभाग में 4 लाख 14 हजार 31 हितग्राहियों को जिलो में पात्रता पर्ची और राशन किट वितरित की गई। समन्वय भवन में सम्पन्न हुए राज्य स्तरीय समारोह में संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत भी उपस्थित हुए।
भोपाल संभाग के भोपाल जिले में एक लाख 44 हजार 685 हितग्राहियों को, रायसेन जिले में 75 हजार 465 हितग्राहियों को, विदिशा जिले के 66 हजार 52 हितग्राहियों को, सीहोर जिले के 64 हजार 879 हितग्राहियों को तथा राजगढ़ जिले के 62 हजार 950 हितग्राहियों को अन्न उत्सव यानी खाद्यान्न पर्ची वितरण और राशन किट उपलब्ध कराई गई।
जिलो में पहुंचे मंत्रीगण और जनप्रतिनिधियों ने खाद्यान्न पर्ची और राशन किट हितग्राहियों को वितरित कर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया गया। सभी जिलों में लगाए गए एलईडी स्क्रीन पर हितग्राहियों ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला प्रशासन सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।