Type Here to Get Search Results !

भोपाल को चलित प्रयोग शाला की सौगात मिली

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी "ईट - राईट- हैबिट" अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए - आयुक्त खाद्य सुरक्षा












 


   भारतीय संरचना और मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली भारत सरकार से  प्रदेश को 7 मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की सौगात मिली है। प्रदेश के 7 संभागों के संभागीय मुख्यालय के जिलों में खाद्य अधिकारियों द्वारा मौके पर जांच की जाएगी।                     आयुक्त, खाद्य सुरक्षा  डॉ. संजय गोयल ने  संभागों को 7 चलित प्रयोगशाला की चाबी दी। आयुक्त श्री गोयल ने कहा कि खाद्य कारोबारियों को जागरूक करने के साथ उनके दायित्व को भी बताया जाए।  मुख्यालय भोपाल से संभागीय जिला भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर,  सागर, ग्वालियर एवं रीवा जिलों में  प्रयोगशाला को रवाना किया गया। 


   आयुक्त द्वारा सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिलों में निरंतर मोबाइल लैब्स के द्वारा नमूनों की जांच एवं जागरूकता कैंपेन अधिक से अधिक चलाएं जाएं और इसका लाभ सभी नागरिकों को सुलभता से मिलता रहे। इसका उद्देश्य यह भी है कि आम नागरिकों में ईट राइट हैबिट को बढ़ावा मिले।

   भोपाल जिले में एक मोबाइल खाद्य प्रयोगशाला प्राप्त हुई है जो आयुक्त  के निर्देश अनुसार आम नागरिकों में "ईट राइट हैबिट" को बढ़ावा देने, आम नागरिकों को मिलावट के प्रति जागरूक करने, के लिए शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों, ऑफिस-कैंपस के साथ-साथ खाद्य कारोबारियों में भी अधिनियम के प्रावधानों के प्रति जागरुक करने का कार्य करें।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.