संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने कहा है कि भोपाल में विकसित किए गए सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण सुव्यवस्थित तरीके से किया जाए। जिससे आगामी समय में स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को प्रथम स्थान पर लाया जा सके। उन्होंने यह निर्देश आज संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई नगर निगम अधिकारियों की बैठक में दिए। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री वीएस कोलसानी उपस्थित थे।
संभागायुक्त ने कहा कि निगम के समस्त इंजीनियर पार्को के रखरखाव और मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि पार्को के सौंदर्यीकरण और रख रखाव के दौरान उनका नियमित सुपरविजन भी करें। पार्कों के रख रखाव के लिए अधिक दक्ष कर्मी भी बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्को को विकसित और सुंदर करने के लिए समस्त उपाय किए जाएं। श्री कियावत ने निर्देश दिए कि वर्तमान में निर्माणाधीन पार्कों का भी निरीक्षण करें और उन्हें निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप विकसित करें।
शहर को स्वच्छ सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए निगम के अधिकारी कर्मचारी इस ओर अपना विशेष ध्यान केंद्रित करें। बैठक में श्री कियावत ने कहा कि भोपाल में जितने भी पार्क सुव्यवस्थित रूप से विकसित किए गए हैं उसकी प्रदर्शिनी लगाई जाएगी। पूरे भोपाल शहर के पार्कों की फोटोस और वीडियो शहर के विभिन्न चौराहों और स्थानों पर प्रदर्शित किए जायेंगे।