6 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने भेंट किए चैक
प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ऑन लाइन लेपटॉप वितरण वर्चुअल कार्यक्रम में आज शुक्रवार को भोपाल जिले के एक हजार 788 मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 25-25 हजार रूपए की राशि ट्रांसफर की गई है। समारोह मिंटो हाल में संपन्न हुआ। भोपाल जिले में अनेक मेधावी बच्चों ने मुख्य समारोह में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के छह विद्यार्थियों रजनीश सिंगरोले, सुमित शुक्ला, अंचला जेन, अंजली मिश्रा, इलमाखान और शैल्या सिंह को प्रशिस्त पत्र तथा चैक प्रदान किए। मुख्य कार्यकम के लिए एनआईसी के व्ही.सी. कक्ष से भी विद्यार्थी कार्यक्रम से जुड़े और मुख्यमंत्री जी का सजीव संदेश भी देखा। |