कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने समस्त अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अतिवर्षा के कारण फसलों को हुए नुकसान का आकलन करें जिससे किसानों की फसलों का पर्याप्त मुआवजा उन्हें मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि भौतिक सर्वे के आधार पर फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा ताकि तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक द्वारा उसकी जांच उपरांत कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व तहसीलदार और राजस्व निरीक्षकों से कहा है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सोयाबीन फसलों के साथ अन्य फसलों में अफलन, यलो मोजैक सहित कीट लगने के कारण फसल को क्षति पहुंची है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ा है। उन्होंने शीघ्र ही फसलों का सर्वे प्रारंभ कर वस्तुस्थिति का आकलन करने के निर्देश दिये है।
भौतिक सर्वे के आधार पर फसलों के हुए नुकसान का आकलन करें
Wednesday, September 09, 2020
0
Tags