मास्टर ट्रेनर्स की कार्यशाला में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह
बेहतर प्रशिक्षण त्रुटि-रहित निर्वाचन प्रक्रिया का आधार है। प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन प्रक्रिया का सुचारू संचालन बेहतर ढंग से कर सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने यह बात नगरीय एवं पंचायत निर्वाचन से संबंधित राज्य-स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की कार्यशाला में कही।
श्री सिंह ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन के नियमों एवं निर्देशों का विस्तृत अध्ययन कर लें। नियमों में हुए नवीनतम संशोधनों की पूरी जानकारी प्रशिक्षण में दें।
कार्यशाला में राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने ईवीएम, सामग्री प्रबंधन, आईटी आधारित एप्लीकेशन और ऑनलाइन किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। कार्यशाला को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में ओएसडी श्रीमती सुनीता त्रिपाठी और उप सचिव श्री अरुण परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।