अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री आदित्य कुमार जैन ने बताया कि गुड़भेला गाँव के श्री बाबूलाल वर्मा मानसिक रूप से एवं अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। बीमारी के चलते उनके भोपाल एवं इंदौर में आपरेशन भी हो चुका था। राजस्व विभाग की टीम ने गाँव पहुँचकर ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त कर पंचनामा भी बनाया है। ग्रामीणों ने बताया कि श्री बाबूलाल वर्मा के नाम ग्राम रफीकगंज गुड़भेला एवं मोगराराम में लगभग 8 से 10 एकड़ भूमि और ग्राम गुड़भेला में पक्का मकान भी है। बाबूलाल बीमारी के कारण व्यथित थे। मृतक बाबूलाल के बेटे ने बताया कि उनके पिता का अपेन्डिक्स का आपरेशन हुआ था, उसके कारण उनका दिमाग भी काम नहीं कर रहा था। वे बीमार थे, उन पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं था।
बीमारी से ग्रस्त होने के कारण की आत्महत्या
Wednesday, September 02, 2020
0
Tags