Type Here to Get Search Results !

बसई क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योग पार्क बनेंगे, मजदूरों का रुकेगा पलायन : मंत्री श्री सखलेचा

इकोनामिक ग्रोथ सेंटर बनाये जाने पर विस्तार से चर्चा


सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि बसई क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योग पार्क बनाकर पलायन रोका जाएगा। उन्होंने बसई को इकोनामिक ग्रोथ सेंटर बनाये जाने पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ विस्तार से संवाद किया। श्री सखलेचा ने मंदसौर के शामगढ़ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, मंत्री श्री हरदीप ढंग सहित जिले के विधायक उपस्थित थे।


बैठक में सांस्कृतिक केंद्र, औद्योगिक केंद्र, हॉर्टिकल्चर, पर्यटन, वाटर स्पोर्ट्स, ऐतिहासिक धरोहरों को विकास से जोड़ने पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि इस क्षेत्र में छोटे-छोटे औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के स्थापित हो जाने से जिले का आर्थिक विकास भी होगा और आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी। उन्होंने उद्योगों को विज्ञान एवं तकनीकी से जोड़े जाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि नये उद्योग शुरू करने और युवाओं को सहयोग देने के लिये राज्य शासन की प्रतिबद्धता है।


मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि एमएसएमई के माध्यम से अब औद्योगिक क्षेत्र में 40 प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मिल्क के बाय प्रोडक्ट पर अब फोकस किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना के संबंध में जानकारी देने के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक टीम तैयार की जाएगी। मंदसौर जिले में गांधी सागर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन हब के निर्माण के लिए विशेष प्रयास होंगे, ताकि यहां पर अधिक से अधिक लोग पर्यटन के लिए आएं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन हब के साथ-साथ एजुकेशन हब का भी निर्माण किया जाना चाहिए।


बैठक में नवीन एवं नवीकरणीय, ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने भी अपने विचार रखे। मंत्री श्री सखलेचा ने बैठक के बाद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ रिपेनिंग चेंबर का निरीक्षण भी किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.