Type Here to Get Search Results !

बड़वानी में रोजगार मेले में चयन हुआ 199 अभ्यर्थियों का

इंदौर संभाग के बड़वानी जिले में जनपद पंचायत परिसर बड़वानी में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा लगाये गये रोजगार मेले में 247 आवेदको ने भाग लिया। जिसमें से 199 अभ्यर्थियो का चयन प्रायवेट कम्पनियों द्वारा किया गया है।
      बड़वानी जनपद पंचायत सीईओ श्री बीएस चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मेले में एसआईएस इण्डिया लिमिटेड ने 146 अभ्यर्थियो का तथा यशस्वी एकेडमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट प्रायवेट लिमिटेड ने 53 अभ्यर्थियो का चयन किया है।
   मेले का शुभारंभ केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के प्रतिनिधि श्री बलवंतसिंह पटेल ने किया। इस दौरान उन्होने इस प्रयास की भरि-भूरि प्रशंसा करते हुये इसे स्थानीय युवाओं के लिये अत्यन्त कारगर बताया। साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि इसी प्रकार के रोजगार मेले अन्य स्थानों पर लगाये जायेंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री योगेश तिवारी, जिला प्रबंधक श्री राम डोडवा, ब्लाक प्रबंधक श्री महादेव बड़ोले एवं श्री अजय काग ने भी युवाओं को कम्पनी के बारे में विस्तार से अवगत कराया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.