स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने 2500 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
बच्चे देश का भविष्य है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलना चाहिए। हमारे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर काम कर रही है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने साँची, रायसेन तथा गैरतगंज मे मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के अवसर पर कही। श्री चौधरी ने 2500 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि बच्चों ने कठिन परिश्रम कर जो सफलता अर्जित की है इसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। इन विद्यार्थियों ने अपने परिवार तथा अपने जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए मैं निरंतर काम कर रहा हूँ। गैरतगंज में एक करोड़ रूपए की लागत का ऑडीटोरियम तथा कन्या हाई स्कूल रायसेन में 50 लाख रूपए की लागत से कम्प्यूटर लैब बनायी जाएगी। इनका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि साँची विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में फर्नीचर, बाउन्ड्रीवॉल तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम चल रहा है, जिससे बच्चों को बेहतर परिवेश मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए सलामतपुर तथा देवनगर में टेलिमेडिसिन सेंटर को शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही जिले में सात और टेलिमेडिसिन सेंटर खोले जाएंगे। इन टेलिमेडिसिन सेंटर के माध्यम से मरीजों को एम्स के विशेषज्ञ डाक्टरों से उपचार एवं चिकित्सकीय परामर्श मिल सकेगा। डॉ. चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए मैं सतत् काम करता रहूंगा।