बालाघाट जिले में किसानों के लिए यूरिया खाद की कमी नहीं है और पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। जिले में यूरिया के विक्रय पर कृषि विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।
उप संचालक कृषि श्री सी आर गौर ने बताया कि आज दिनांक 28 सितम्बर 2020 को बालाघाट जिले में 2963.03 मि.टन यूरिया उपलब्ध है। सहकारी क्षेत्र में 2207.463 एवं निजी क्षेत्र में 474.332 मि.टन एवं ट्रांजिट में 281.24 मी.टन कुल 2963.03 मि.टन यूरिया उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त एक रैक 2-3 दिन में जिले में आने वाली है। सभी सेवा सहकारी समितियों में यूरिया 1951.158 मि.टन उपलब्ध है एवं निजी व्यापारियों के यहां भी 258.762 मि.टन फुटकर में उपलब्ध है। सभी समितियों एवं निजी विक्रेताओं द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दर राशि रू. 266.50 प्रति 45 किलों बोरी यूरिया के हिसाब से बेचा जा रहा है। जिले को यूरिया वितरण के 21200 मि.टन के लक्ष्य प्राप्त हुए थे, जिसके विरूद्ध अभी तक 25232 मि.टन का भण्डारण कराकर 24763 मि.टन का वितरण कृषकों को कराया जा चुका है।
जिले में निरीक्षण हेतु 5 दलों का गठन किया गया है जो समय–समय पर दुकानों का निरीक्षण करते है। निरीक्षण प्रतिवेदन में कही भी इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर तत्काल उर्वरक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। जिले में कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है, श्री विनय धुर्वे कार्यालयीन सहायक संचालक कृषि प्रभारी है। कार्यालयीन समय पर कृषक अपनी शिकायत दूरभाष क्रमांक 07632-241355 पर दर्ज करवा सकते है।
बालाघाट जिले में यूरिया खाद का कोई संकट नहीं
Monday, September 28, 2020
0
Tags