अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश |
ग्वालियर | |
संभाग आयुक्त श्री एमबी ओझा ने शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं के तहत् पात्र एवं जरूरत मंद हितग्राहियों को तत्परता के साथ लाभ पहुंचाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। न्यू कलेक्ट्रेट दतिया के सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक चंबल श्री मनोज शर्मा, कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्री ओझा ने कोविड-19 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोरोना पॉजीटिव भर्ती मरीजों को उपचार के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनका समुचित उपचार हो। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी स्थान से बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण नुकसान की सूचना प्राप्त होने पर तत्परता से सर्वे कर पीड़ितों को राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हालात में अवैध उत्खनन एवं परिवहन न हो। अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाए।
संभाग आयुक्त ने दतिया जिले के भाण्ड़ेर में 13 सितम्बर को मुख्मयंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट बैंडर योजना के तहत् लाभान्वित हितग्राहियों की भी समीक्षा की।