लॉकडाउन के कारण शहर में फुटपाथ के किनारे व्यवसाय करने वाले दूकारदारों का व्यवसाय पूर्णत: ठप्प हो गया था। उनके सामने अपने परिवार के भरण पोषण की बड़ी समस्या आ गयी थी। लॉकडाउन खुलने के बाद व्यवसाय कैसे पुन: शुरू करें पथ विक्रेताओं के सामने यह समस्या थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गयी पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना इन पथ व्यवसायियों के लिये वरदान बनी जिसमें दस हजार रूपये का ऋण मिला और उनके व्यवसाय के पुन: शुरू करने में मदद मिली।
रीवा शहर के कटरा मोहल्ला में रहने वाले अशोक कुमार ताम्रकार बताते हैं कि वह अस्पताल चौराहा में अपनी छोटी सी पान की दुकान चलाते थे जो लॉकडाउन में बंद रही। उनके सामने अपने परिवार को पालने की समस्या आ गयी क्योंकि यही दुकान उनके आय का साधन है। लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री जी ने हम पथ विक्रेताओं का दर्द समझा व यह योजना लागू की जिसमें हमें यूनियन बैंक से दस हजार का ऋण मिल गया। अब हम इन पैसों से अपना व्यवसाय अच्छी तरह से चला सकेंगे और इसमें बढ़ोत्तरी कर पायेगे। अशोक विश्वास दिलाते हैं कि वह बैंक का ऋण समय पर चुकता कर देंगे ताकि बैंक से आगे भी उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। पथ व्यवसायी अशोक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि गरीबों की सुनने वाले यही हैं जिनके प्रयासों से कोरोना महामारी के बाद हम अपना बंद व्यवसाय पुन: प्रारंभ कर पाये।
अशोक कुमार ताम्रकार के व्यवसाय के पुन: संचालन में सहायक हुई स्ट्रीट वेंडर निधि योजना "सफलता की कहानी
Wednesday, September 23, 2020
0
Tags