उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने बाबई कृषि फार्म बाग का निरीक्षण किया
उद्यानिकी विभाग के होशंगाबाद जिले के बाबई कृषि फार्म बाग का बेहतर प्रबन्धन किया जाए। विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने आज होशंगाबाद के बाबई कृषि फॉर्म बाग के निरीक्षण के दौरान दिए।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि बाग में आम , नींबू, चीकू और कटहल आदि फलों के पेड़ है। इन पेड़ों के बीच में ऐसी बहुत सी खाली जगह है जिस पर अन्य पौधें लगाए जा सकते है। ऐसी खाली जगह पर पौधे रोपड कर उनका उचित रखरखाव किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे पेड़ जो सूख गए है, उनके स्थान पर नए पौधे लगाए। आम के जिन पेड़ों में अफ़लन की स्थिति आ गई है, उनका उपचार किया जाए साथ ही आम की वैरायटी के अनुसार पेड़ों पर ट्री टैगिंग की जाए।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने बाबई स्थित पोषण आहार संयंत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पोषण आहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। विधायक श्री सीतासरन शर्मा, श्री विजय पाल सिंह, श्री ठाकुर दास नागवंशी, श्री प्रमशंकर वर्मा और एम डी एम पी एग्रो श्री श्रीकांत बनोठ निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।