पोषण माह अंतर्गत कक्षा 8 से 10 के बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने की पहले ही अपील की गई थी। पोषण माह अंतर्गत कक्षा 8 से 10 के बच्चों के लिए "अपने प्रदेश को सुपोषित बनाएं" विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। प्रतिभागियी से कहा गया है कि निर्धारित अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020 तक निबंध को टाईप कर www.amrupaan.org. पर अपलोड करना है तथा फाईल का साइज एक एम.बी. से अधिक नहीं होना चाहिये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता से संबंधित दिशा-निर्देश एवं विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.amrupaan.org से प्राप्त की जा सकती है। प्रत्येक जिले से एक सर्वश्रेष्ठ निबंध को 2 हजार रूपये का नकद पुरूस्कार दिया जाएगा।