इंदौर संभाग के खरगोन जिले में भारत सरकार द्वारा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजनांतर्गत 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री मोनिका बघेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए जिले से ऐसी बालिकाओं का चयन किया जाना है, जिसने कोविड-19 के दौरान जनजागरूकता एवं संक्रमण से बचाव के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो। ऐसी बालिकाओं के कार्यों का प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। साथ ही एक ऑनलाईन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाली इच्छुक बालिका प्रतिभागी अपनी संपूर्ण जानकारी, सफलता की विस्तृत कहानी के साथ 3 अक्टूबर जमा कराएं। वहीं संबंधित प्रतिभागी बालिकाएं अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर के अवसर पर mygov.in पर ऑनलाईन आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सहभागी बन सकती है।