मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, हम जैसे वृद्धजनों के लिये इस आयु में भी स्वाभिमान से जीने का सशक्त माध्यम बनेगी। इस योजना के आ जाने से हम जैसे मजबूर दम्पति भी अब सीमित आय के बावजूद जहॉ अच्छा भोजन कर सकेंगे, वहीं शेष जीवन भी सर उठाकर जीयेंगे।
बड़वानी के रहवासी 70 वर्षीय दम्पति श्री कन्हैया औंकारलाल एवं श्रीमती राधा यादव को जैसे ही प्रदेश के पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने स्टेज पर बुलाकर ससम्मान पात्रता पर्ची प्रमाण पत्र एवं 1 रूपये किलो के मान से 8 किलो गेहू एवं 2 किलो चावल तथा 1 किलो चना एवं 1 किलो नमक सौपा, वैसे ही दम्पति भावविभोर हो उठे। उन्होने बताया कि रोड़वेज बंद हो जाने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति वैसे ही खराब थी। उपर से लॉक डाउन के कारण पत्नि के द्वारा सिलाई कर किया जा रहा उपार्जन भी बंद हो गया था। ऐसे में किराये के मकान में रहते हुये सम्मान के साथ जीना मुश्किल दिखाई दे रहा था।
ऐसे में भला हो मुख्यमंत्री का, जिन्होने हम वृद्ध दम्पति को पात्रता पर्ची दिलवाकर सीमित आय में भी गुजर - बसर करने का मार्ग दिखा दिया।
अन्नपूर्णा अन्न योजना ने वृद्धावस्था में भी दिखाई स्वाभिमान से जीने की राह (खुशियों की दास्तां )
Wednesday, September 16, 2020
0
Tags