प्रदेश में भोपाल जिले का चयन अल्पसंख्यक बाहुल्य जिले के रूप में किया गया है। इसके लिये केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 15 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। इस राशि से भोपाल में 3 अल्पसंख्यक प्री एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन तैयार कर प्रारंभ किये गये हैं। इसके साथ ही जिले में आंगनवाडी और इंदिरा आवास भवनों का भी निर्माण किया गया है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा मंजूर राशि से 100 सीटर का एक पोस्टमेट्रिक कन्या छात्रावास भोपाल के काजी केम्प में संचालित किया जा रहा है। भोपाल जिले में 158 आंगनवाडी भवनों के निर्माण को मंजूरी दी गई थी, इसमें से 143 आंगनवाडी भवनों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। शेष 15 आंगनवाडी भवन का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है। भोपाल शहर में 978 इंदिरा आवास भवनों के निर्माण को भी मंजूरी दी गई थी, इनमें से 886 इंदिरा आवास भवनों के निर्माण को पूरा कर लिया गया है।
अल्पसंख्यकों की योजनाओं पर निगरानी के लिये भोपाल स्थित संचालनालय स्तर पर आईटी सेल का गठन भी किया गया है।