अब भोपाल के हजारों परिवारों जैसे ही श्रीमती सीमा अहिरवार अपने और अपने परिवार के खाने की लिए अनाज की चिंता से मुक्त हुई हैं। उन्हें गत 16 सितम्बर को गरीब कल्याण सप्ताह के तहत पात्रता पर्ची तो मिली ही प्रति सदस्य पाँच किलो के नाम से गेहूं और चावल यानि राशन की किट भी प्राप्त हुई। इसी तरह की कई दास्ताँ हैं जो खुशियाँ और आनंद देती है। जीवन में आ रही परेशानियों और समस्याओं का निराकरण होने पर चेहरे पर मुस्कान आना स्वाभाविक है। प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश मे शुरू किए गए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना से अब ऐसे गरीब परिवार 1 रूपये किलो गेहूँ-चावल के पात्र बने हैं जो गरीब होते हुए भी राशन प्राप्त नही कर पा रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र भोपाल के फंदा विकासखण्ड की निवासी श्रीमती सीमा अहिरवार को नवीन पात्रता पर्ची एवं राशन अब मिलने लगा है, उन्हें और उनके परिवार को अब आनंद है। श्रीमती अहिरवार ने बताया कि वे बहुत ही गरीब है, उन्हें परिवार के पालन पोषण व उन्हें खाना, पानी आदि उपलब्ध कराने में बहुत ही कठिनाई होती है। प्रदेश सरकार की इस जनहितकारी गरीब कल्याणकारी योजना से मुझे 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के मान से एक रूपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर राशन मिल गया है। वे कहती हैं कि अब हमे और हमारे परिवार को भोजन की समस्या से निजात मिल गयी है। श्रीमती सीमा अहिरवार ने प्रदेश सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश शासन को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए कहा है कि अब किसी गरीब की थाली न रहे कभी खाली से मुझ जैसे हजारों परिवार राशन की चिंता से मुक्त हुए हैं। |
>अब श्रीमती सीमा परिवार के खाने की चिंता से मुक्त हुई "खुशियों की दास्तां"
Monday, September 21, 2020
0
Tags