आयुक्त निःशक्तजन मप्र श्री संदीप रजक 26 सितम्बर को जिले में समीक्षा बैठक लेंगे तथा निःशक्तजनों के कल्याण के लिए संचालित संस्थाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करेंगे। आयुक्त श्री रजक कोरोना काल में दिव्यांगजनों के हित में किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करेंगे और रायसेन में संचालित संस्थाओं का निरीक्षण और योजनाओं की मॉनीटरिंग करेंगे। इसके पश्चात आयुक्त श्री रजक गैरतगंज तहसील में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। वे दिव्यांगजनों के लिए जिला सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक लेंगे। आयुक्त श्री रजक 26 सितम्बर को रायसेन में रात्रि विश्राम करेंगे तथा 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
आयुक्त निःशक्तजन श्री रजक रायसेन और गैरतगंज में योजनाओं की करेंगे समीक्षा
Friday, September 25, 2020
0
Tags