Type Here to Get Search Results !

आवासों का डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम 12 सितम्बर को

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 2 लाख हितग्राहियों के पूर्ण हुए आवासों के डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम 12 सितम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विकास मिश्रा ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम की जानकारी ई-मेल, मोबाईल एसएमएस, व्हाट्सएप ग्रुप सहित सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए आम जन तक प्रसारित कराएं ।
        उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समस्त पंचायतों को लाईव कनेक्ट किया जाए तथा प्रत्येक पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हितग्राहियों का शत-प्रतिशत प्री रजिस्ट्रेशन हेतु रजिस्टर संधारित किया जाए। जिसमें हितग्राही का नाम, पिता का नाम, जाति, PMAY-G आईडी, आवास स्वीकृति वर्ष एवं मोबाईल नम्बर अंकित किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हितग्राहियों को उक्त कार्यक्रम में भागीदारी की सूचना एसएमएस व अन्य माध्यम से दी जाएगी। सभी जिला पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालय तथा पंचायत से जुड़े विभागों को इस कार्यक्रम से कनेक्ट किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी सूचना देते हुये उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित कराया जाएगा। त्रि-स्तरीय पंचायतों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं पटवारी आदि को इस कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए है। साथ ही उक्त डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकोल का पालन करने के निर्देश दिए हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.