कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आपूर्ति और अन्य विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य, एस.डी.एम.छिन्दवाड़ा श्री अतुल सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जी.पी.लोधी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे, जबकि एस.डी.एम., जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं तहसीलदार सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुये।
कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिये कि जिले में राजस्व, पंचायत, ग्रामीण विकास, शहरी विकास और आपूर्ति विभाग आपसी समन्वय व सहयोग से पात्र शेष हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण कर नई पात्रता पर्ची के आधार पर सभी उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। पात्रता पर्ची के वितरण कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक और शहरी क्षेत्रों में राजस्व मोहर्रिर का सहयोग लें ताकि समय पर पात्रता पर्चियां वितरित हो सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि आधार सीडिंग के लिये पात्रता पर्ची के अनुसार शेष बचे पात्र परिवारों के मुखिया और उनके सदस्यों की सूची निकालें तथा इस सूची के आधार पर आगामी 5 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत आधार सीडि़ंग का कार्य पूर्ण करें ताकि शेष परिवारों को भी पात्रता पर्ची के अनुसार राशन प्राप्त हो सकें।
आपूर्ति और अन्य विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न - छिन्दवाड़ा
Monday, September 28, 2020
0
Tags