जमा करने के लिए जिले में बनाये गये हैं 46 संग्रहण केन्द्र
शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी ने आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रायवेट परीक्षार्थियों के लिए असाइनमेंट के आधार पर होने वाली परीक्षा आज से अर्थात् 3 सितम्बर से प्रारंभ हो रही है। प्राचार्य डॉ. आर. एन शुक्ल ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर परीक्षा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
आज से उपलब्ध होंगे पेपर
परीक्षा प्रभारी डॉ. एससी जैन ने बताया कि स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए असाइनमेंट लिखने हेतु प्रश्नपत्र आज से महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
डॉ. जैन, प्रो. आनंद गुप्ता एवं प्रो. रितेष जोषी ने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र तक पहुंचने के लिए गुगल सर्च इंजिन में कॉलेज की वेबसाइट सर्च करनी होगी।
वेबसाइट का एड्रेस इस प्रकार है- http://www.mphighereducation.nic.in/pgcollegebarwani वेबसाइट पर पहुंचकर मेन्यूबार में नोटिसेस (दवजपबमे) को क्लिक करें। इसे क्लिक करने पर एक तालिका प्रदर्षित होगी। तालिका के द्वितीय कॉलम में विषय का नाम लिखा मिलेगा। अंतिम कॉलम में कक्षा की लिंक रहेगी। उस लिंक को क्लिक करने पर प्रश्नपत्र का अटेचमेंट प्रदर्शित होगा। इस अटेचमेंट को व्यू भी किया जा सकता है और डाउनलोड करके प्रिंट भी ली जा सकती है।
प्राचार्य डॉ. शुक्ल ने जानकारी दी कि परीक्षार्थी असाइनमेंट तैयार करके संग्रहण केन्द्र पर जमा करें। कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संक्रमण से परीक्षार्थियों को बचाने के लिए जिले में 46 संग्रहण केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें जिले के सभी 09 शासकीय महाविद्यालय, मधुबन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, बड़वानी तथा 36 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्मिलित हैं। परीक्षार्थी अपने निवास से निकटतम स्थित संग्रहण केन्द्र पर 3 से 09 सितम्बर, 2020 तक किसी भी दिन सभी प्रश्नपत्रों की उत्तरपुस्तिकाएं एक साथ जमा करें। प्रत्येक प्रश्नपत्र पर आवश्यक निर्देश लिखे गये हैं, जिनका परीक्षार्थी पूर्णतः पालन करें। इस संबंध में कोई भी समस्या आने पर शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के परीक्षा नियंत्रण कक्ष में संपर्क करें।