अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने अधिकारियों की ड्यूटी सम्बन्धी आदेश जारी किये
3 सितंबर 2020 को समन्वय भवन ऑडिटोरियम हॉल, अपेक्स बैंक, टीटी नगर भोपाल में खाद्य पर्ची वितरण कार्यशाला के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार के स्थान पर समन्वय भवन ऑडिटोरियम हॉल अपेक्स बैंक टीटी नगर भोपाल में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में माननीय मंत्री गण तथा अन्य गणमान्य नागरिकों के उपस्थित रहने की संभावना के दृष्टिगत अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
जारी आदेशानुसार आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल, अधीक्षण यंत्री शहर,ग्रामीण वृत्त मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल, कार्यपालन यंत्री विद्युत एवं यंत्री भोपाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात भोपाल, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन, जय प्रकाश चिकित्सालय 1250 भोपाल, श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी भोपाल, श्री राजेश गुप्ता सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट कोलार भोपाल, श्री आकाश श्रीवास्तव सब डिविजनल मजिस्ट्रेट एमपी नगर भोपाल, श्री अनिल पटेल कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोलार, श्री संतोष मुद्गल कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोलार को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है।उक्त अधिकारी अपने विभाग से संबंधित आवश्यक समस्त व्यवस्था एवं कार्यवाही विशेष प्राथमिकता के तहत कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कार्यशाला 11:00 बजे प्रारंभ होने के 1 घंटे पूर्व ड्यूटीरत अधिकारीगण स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।