मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तत्वावधान में जिले के समस्त विकासखण्ड में बेरोजगार युवक और युवतियों हेतु वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन 21 सितम्बर, 2020 को आयोजित किया गया। कोविड-19 महामारी के कारण ग्रामीण इलाकों में निवासरत युवक और युवतियों के रोजगार प्रभावित हो गये थे। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर से समस्त विकासखण्ड में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में सुजुकी मोटर्स, गुजरात, आइशर मोटर, पीथमपुर, आर-सेटी, इंदौर आदि ने प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कम्पनी प्रतिनिधियों ने बेरोजगार युवक और युवितयों के साथ चर्चा कर रोजगार संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
रोजगार मेले का कमाण्ड सेन्टर जिला पंचायत, इन्दौर के सभाकक्ष से समस्त विकासखण्ड एवं विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि इन्टरनेट के माध्यम से जोड़कर बेराजगार युवक और युवतियों से कम्पनी प्रतिनिधयों ने चर्चा की गयी। इस मेले में 671 युवाओं का पंजीयन किया गया, जिसमें से 269 युवाओं को प्राथमिक तौर पर साक्षात्कार हेतु चयन किया गया। साक्षात्कार उपरांत चयनित युवाओं हेतु विकासखण्ड स्तर पर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
मिशन का कार्य सिर्फ महिलाओं के समूह बनाना ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षैत्र के बेराजगार युवक और युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, स्वरोजागर से जोड़ा जाना भी है। इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
269 युवाओं के रोजगार मिलने से खिल उठे चेहरे (सफलता की कहानी)
Tuesday, September 22, 2020
0
Tags