Type Here to Get Search Results !

17 सितम्बर को वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे मनाया जायेगा

भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार सभी जिलों में 17 सितम्बर को वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे मनाया जायेगा। अपर मिशन संचालक डॉ. सलोनी सिडाना एन.आर.एच.एम. ने सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। इस दिन वेबीनार आयोजित किया जायेगा। सभी डाक्टर और मेडिकल स्टाफ मरीजों की बेहतर देखभाल की शपथ लेंगे। वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे आयोजित किए जाने के संबंध में भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार इस वर्ष वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे कोविड-19 को देखते हुए हेल्थ वर्कर सेफ्टी रेटिंग फॉर पेशेंट सेफ्टी में मनाया जाना सुनिश्चित किया गया है।

   स्वास्थ्य संस्था में पेशेंट सेफ्टी या इनफेक्शन कंट्रोल नोडल/चैंपियन को सम्मान पत्र प्रदान करें। पेशेंट सेफ्टी की कार्यशाला आयोजित करें तथा संस्था में आवेयनेस बनने हेतु पोस्टर कंपटीशन, रंगोली, स्पीच आदि प्रतियोगिताओं का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजन करें। उत्कृष्ट पोस्टर एवं रंगोली को अच्छे क्वालिटी कैमरे से फोटो खींचकर अस्पताल का नाम, जिले का नाम, राज्य का नाम, लिखकर arpita00804@yahoo.com तथा राज्य क्वालिटी एश्योरेंस शाखा की ई-मेल quality-nhm@mp.gov.in में भेजें। भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट पोस्टर एवं रंगोली को अवार्ड प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य संस्था में पेशेंट सेफ्टी डे भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई थी में आयोजित करने तथा समुचित डॉक्यूमेंट रखने पर संस्था को कायाकल्प मापदंड के क्राइटेरिया में पूर्ण मार्क्स दिए जा सकते है।

   नेशनल वेबनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें आपको उपस्थित होना है। लिंक राज्य क्वालिटी एश्योरेंस शाखा द्वारा प्रदान की जाएगी। First do no harm की शपथ का आयोजन करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.