Type Here to Get Search Results !

व्यापक वृक्षारोपण करें और विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें

कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में दिये निर्देश


     वर्षा ऋतु के दौरान भोपाल को हरा भरा बनाने के लिए वृहद स्तर पर पौधे रोपे जाएं सभी विभागों को दिए गए पौधा रोपण के लक्ष्य को पूरा किया जाए। पानी गिरना शुरू होने के साथ ही व्यापक स्तर पर पौधारोपण शुरू हो। उक्त आशय के निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम श्री उमराव मरावी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
    विद्युत मंडल जिले में वर्षा ऋतु के दृष्टिगत मेंटेनेंस कार्य में तेजी लाए। समय पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। विद्युत फॉल्ट होने पर संबधित अधिकारी-कर्मचारी उसे दुरुस्त करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर वृहद स्तर पर पौधे रोपित किये जाएं जिससे भोपाल शहर को हरा भरा बनाया जा सके।
    कलेक्टर श्री लवानिया ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। वर्षा ऋतु के दौरान नदी, नाले, नालियों में जल भराव की स्थिति नही हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कंटेनमेंट एरिया में सैनिटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से करें। बैठक में कलेक्टर ने अन्य संबंधित विभागों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यों को गति दें और वास्तविक लाभ हितग्राहियों को मिले यह सुनिश्चित करें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.