कोरोना वायरस कोविड-19 के मरीज दो नवीन क्षेत्रों में चिन्हित होने पर उपरोक्त क्षेत्रों को आरआर टीम के अनुमोदन उपरांत कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि विदिशा शहर में डॉ संजय ताम्रकार वाली चूना गली के पीछे 52 वर्षीय व्यक्ति का सेम्पल हमीदिया अस्पताल में लिया गया था जिसकी एक अगस्त को पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा भैरव मंदिर वाला घर कार्तिक चौक क्षेत्र में निवासरत 65 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त दोनो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
विदिशा शहर के घोषित दोनो कंटेनमेंट जोन के लिए नोडल अधिकारी बीएमओ डॉ एके उपाध्याय को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत कोराना वायरस कोविड-19 की गाइड लाइन अनुसार कार्यो के सम्पादन देते निर्देशित किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पॉजिटिव चिन्हित के संबंधित परिवार की जानकारी, काटेक्ट ट्रेसिंग अनुसार कंटेनमेंट जोन का निर्धारण कर आगामी 24 घंटे के भीतर घर-घर सर्वे स्क्रीनिंग व अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
विदिशा नगर में दो नवीन कंटेनमेंट जोन घोषित
Sunday, August 02, 2020
0
Tags