संभागायुक्त श्री कियावत ने ई-गर्वेनेंस विभाग को दिये निर्देश
भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने संभाग के ई-गर्वेनेंस विभाग के समस्त मैंनेजर और टेक्निकल स्टॉफ को निर्देश दिये है कि आगामी समय में वर्चुअल वीडियों काँफ्रेंसिंग प्रारंभ की जायेगी। इसके लिए सभी टेक्निकल स्टॉफ के पदाधिकारी, कर्मचारी समय पूर्व सभी टेक्निकल कमियां, ऑडियो, वीडियों क्लीयरेंस सहित अन्य खामियों को दूर करें। श्री कियावत ने निर्देश दिये कि वीडियों कॉफ्रेंसिंग के दौरान कई बार टेक्निकल एरर, बैठक व्यवस्था और ऑडियो, वीडियों जैसी तकनीकी खामियां सामने आती है जिसके कारण वीडियों काँफ्रेंसिंग के समय जिला अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाता है इसके लिये सभी मैंनेजर ई-गर्वेनेंस और टेक्निकल स्टॉफ इन सब खामियों को शीघ्र निराकृत करें। |