उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 20 व्यक्तियों को 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। रमेशचन्द्र को 40 हजार, सुमन मांझी को 25 हजार, उदयसिंह को 75 हजार, गीता बीमवानी को 30 हजार, मेतालबाई को 75 हजार, नानूराम को 75 हजार, उमा नागर को 50 हजार, किरण मालवीय को 40 हजार, विकास राठौर को 25 हजार, मनोहर सितोले को 40 हजार, सुभाष चौहान को एक लाख, विवेक शर्मा को एक लाख, प्रीति निगम को दो लाख, प्राची को 15 हजार, रेखा चौहान को 10 हजार, सुशीला त्रिवेदी को 50 हजार, राजेश बागड़ी को 25 हजार, अन्नपूर्ण को 25 हजार, दिनेश सोलंकी को 50 हजार और बेबी स्मृति को 50 हजार रुपये की स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की
Sunday, August 02, 2020
0
Tags